मथुरा।थाना मगोर्रा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 14 वर्षीय गुमशुदा किशोर अभिषेक उर्फ कान्हा पुत्र गोपाल सिंह निवासी अशोक गली, मगोर्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। किशोर 19 अगस्त को घर से बिना बताए लापता हो गया था, जिस पर पिता गोपाल सिंह ने थाना मगोर्रा में प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0 239/2025 धारा 137(2) BNS में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 23 अगस्त की सुबह पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। परिजनों ने थाना मगोर्रा पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बरामदगी में थानाध्यक्ष हरीश चौधरी, उ0नि0 पविन्द्र कुमार, का0 अंकित कुमार व का0 सुमित सिंह (सर्विलांस) की भूमिका सराहनीय रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version