फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र के एक गांव में चारा लेने गई एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक किशोरी खेत में चारा लेने के लिए गई तभी गलत नीयत से उसके साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी द्वारा इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

पीड़िता के पिता ने थाना फतेहाबाद में नाम ज्यादा आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी नन्नू पुत्र उम्मेद सिंह को बाबा की तिबारिया के पास से गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version