ट्रान्स यमुना में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाला, सदर में ऑटो में बैठाकर लूट करने वाला भी गिरफ्तार

आगरा। बीती रात तीन थाना क्षेत्र में चोरों से पुलिस के मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन चोरों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पहली मुठभेड़ ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में 23 अगस्त की रात में 100 फुटा रोड पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने वाले अंकुश पुत्र कांतिलाल निवासी कटरा वज़ीर खान थाना एत्माद्दौला से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।  पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। एसीपी पियूषकांत राय ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है।

दूसरी मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र में हुई।  25 अगस्त की रात में तीन व्यक्तियों द्वारा बिजलीघर से एक व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर 16 बीघा की तरफ ले जाकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।  पुलिस द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले सौरभ पुत्र मानसिंह निवासी प्रीत विहार एत्माद्दौला को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।  पुलिस ने उसके दो अन्य साथी करण पुत्र राजू , लोकेश पुत्र बच्चू सिंह निवासी  ताजगंज को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है।

तीसरी मुठभेड़ इरादत नगर में हुई। पुलिस टीम को मुखबिर  द्वारा सूचना दी गयी कि बॉस किशनू पुलिया से बॉस दान सहाय जाने वाले कच्चे रास्ते पर गुल्लर पेड़ के नीचे कुछ बदमाश चोरी व नकबजनी का सामान का बंटवारा कर रहे हैं।   पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी फायरिंग पर अभियुक्त सचिन पुत्र महावीर निवासी कोली मोहल्ला थाना इरादतनगर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके साथी  पुरूषोतम उर्फ लक्की पुत्र सोरन निवासी इरादतनगर, शेंकी पुत्र रमाकांत निवासी  इरादतनगर, भूरा पुत्र रामखिलाड़ी निवासी हरलाल की गढ़ी थाना इरादत नगर को चोरी व नकबजनी के सामान के साथ गिरफ्तार किया ।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version