फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रूखाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी मनु को एनकाउंटर में मार गिराया है। आरोपी ने पिछले महीने वारदात को अंजाम दिया था, बच्ची का शव गांव के खेत में पड़ा पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं, शुक्रवार शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी थी। इसके बाद पुलिस मनु को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गई थी। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, पिछले महीने फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित बच्ची मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अपनी बुआ के घर आई थी। इस दौरान आरोपी ने 27 जून को आम खाने गांव के बाहर गई बच्ची को अगवा कर लिया था। फिर उसने रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। बच्ची का शव 28 जून को मैनपुरी जिले के भोगॉव कोतवाली के देवीपुर गांव के खेत में पड़ा मिला था। इस घटना में मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव निवासी मनु का नाम सामने आया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बच्ची मनु के पीछे जाती दिखाई दी थी।

आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार तड़के पुलिस से एनकाउंटर में आरोपी मनु मारा गया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में मनु की मौत हुई है। उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। एनकाउंटर के दौरान आरोपी जवाबी फायरिंग में घायल हुआ जिसे अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपीके खिलाफ पहले भी हत्या और अपहरण जैसी संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

____________

Exit mobile version