आगरा। गुमशुदा महिला को बरामद कर राजस्थान से लौट रही आगरा की निबोहरा थाना पुलिस की टीम रविवार तड़के भीषण हादसे का शिकार हो गई। जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक में पुलिस की अर्टिगा कार जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और चालक देव पुत्र मंगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार समेत पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना निबोहरा क्षेत्र में दर्ज एक महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस टीम उसे बरामद करने राजस्थान गई थी। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में मोबाइल लोकेशन सूरतगढ़, राजस्थान में मिली। जिस पर उप निरीक्षक गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह, चालक देव और महिला के परिजन एक अर्टिगा कार से सूरतगढ़ रवाना हुए थे।

शनिवार देर रात टीम ने महिला को बरामद कर लिया और रविवार तड़के आगरा लौटते समय यह हादसा हो गया। सुबह लगभग पांच बजे के करीब जैसे ही कार जयपुर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, वहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार अर्टिगा कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिसकर्मी गौरव प्रताप सिंह और चालक देव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पांच अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें उप निरीक्षक गौरव कुमार भी शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन और वरिष्ठ अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी लगने से वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फतेहपुर सीकरी पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सीकरी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को आगरा के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

उप निरीक्षक गौरव कुमार सहित पांच लोग घायल हुए हैं। फतेहपुर सीकरी के प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह, चौमा चौकी इंचार्ज अनुज कुमार शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए घायलों को अस्पताल भेजा गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version