आगरा: आगरा पुलिस ने एक शातिर महिला चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही अकेली या बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स से कीमती सोने के आभूषण चोरी करती थीं। थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सोने के आभूषण और नकदी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर को वह राजेश्वर मंदिर के सामने से ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी थीं। सफर के दौरान सब सामान्य लगा, लेकिन राजामंडी चुंगी पर उतरने के बाद उनका छोटा पर्स गायब मिला, जिसमें कीमती सोने के आभूषण थे।

शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई। 4 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध महिलाओं को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे ऑटो की भीड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चोरी करती थीं। चोरी हुए आभूषणों में चार सोने की अंगूठियां, एक चेन, एक मंगलसूत्र और चार चूड़ियां शामिल थीं। कुछ आभूषण उन्होंने वारदात वाले दिन ही 20 हजार रुपये में बेच दिए थे।

पुलिस ने आरोपियों से एक सोने की चेन, दो अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, दो चूड़ियां और 500 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुकी हैं। इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान अपने सामान पर नजर रखें और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version