फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने नाबालिक किशोरियों को भगाने के आरोपी को निबोहरा रोड अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव से 15 सितंबर को दो किशोरिया बाजार में सामान लेने के लिए गई। इसी बीच बसई अरेला निवासी जोगिंदर उर्फ योगेंद्र पुत्र जय राम तथा ग्राम वरना निवासी रामबाबू पुत्र अमर सिंह दोनों किशोरियों को बहला फुसला कर भाग ले गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

बुधवार को मिशन शक्ति पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर निबोहरा रोड अंडरपास के पास से आरोपी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरे आरोपी रामबाबू की पुलिस तलाश कर रही है।

  • रिपोर्ट  सुशील गुप्ता 
Exit mobile version