बस्ती। शारीरिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल जनपद के वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा की अगुवाई में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह से मिलकर उनका स्वागत किया। शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के विषय में शिक्षकों ने डीआईओएस से विस्तृत चर्चा किया। सांसद खेल महोत्सव में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो इस पर शिक्षकों ने डीआईओएस का मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में जनपद से अधिक से अधिक बच्चों के प्रतिभाग पर डीआईओएस ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसके लिए जनपद के शारीरिक शिक्षकों की सराहना किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव अमित यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, विवेक कुमार श्रीवास्तव, विनोद यादव आदि मौजूद थे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version