मथुरा। वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल ने बताया कि पेंशनरों की सुविधा के लिए जीवन प्रमाण-पत्र अब ऑनलाइन माध्यम से भेजा जा सकता है। इसके लिए पेंशनर अपने स्मार्टफोन के Play Store से पहले Aadhaar Face RD App और फिर Jeevan Pramaan App इंस्टॉल करें।

एप खोलने के बाद निर्देशानुसार विवरण भरकर अपना जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate) ऑनलाइन भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया भविष्य में भी उपयोगी रहेगी और पेंशनर हर वर्ष इसी सुविधा का लाभ लेकर कोषागार में प्रमाण-पत्र प्रेषित कर सकते हैं।

मुख्य उद्देश्य: पेंशनरों को बिना कार्यालय गए आसानी से जीवन प्रमाण-पत्र भेजने की सुविधा उपलब्ध कराना।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version