फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाने में गुरुवार शाम 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कस्बे के बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
आगामी 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। माहौल खराब होने से रोकने के लिए यह बैठक बृहस्पतिवार शाम 5 बजे आयोजित की गई।
बैठक में इंस्पेक्टर तरुण धीमान ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि वे 6 दिसंबर को किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे शांति भंग हो। उन्होंने सभी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया, ताकि नगर की व्यवस्था बनी रहे।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, नितिन पंछी, राजेश कुशवाहा, विनोद चौहान, हरिओम चौहान, हरि सिंह कर्दम, सचिन कर्दम और सुभाष वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

