फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाने में गुरुवार शाम 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कस्बे के बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

आगामी 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। माहौल खराब होने से रोकने के लिए यह बैठक बृहस्पतिवार शाम 5 बजे आयोजित की गई।

बैठक में इंस्पेक्टर तरुण धीमान ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि वे 6 दिसंबर को किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे शांति भंग हो। उन्होंने सभी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया, ताकि नगर की व्यवस्था बनी रहे।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, नितिन पंछी, राजेश कुशवाहा, विनोद चौहान, हरिओम चौहान, हरि सिंह कर्दम, सचिन कर्दम और सुभाष वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version