इगलास/अलीगढ | जिला नजर|संजय भारद्वाज

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विष्णु दत्त इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक गौरव शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर इगलास नगर पंचायत के सहयोग से नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकियां एवं देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों ने भारत के अमर सपूतों के बलिदान को दर्शाते हुए भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा, समाजसेवी हरीश शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version