आगरा।  थाना हरीपर्वत क्षेत्र से एक भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला  प्रभा तोमर ने अपने ही बेटे-बहू और दो अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बीएनएस की कई सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला न केवल कानूनी रूप से गंभीर है, बल्कि मानवीय रूप से भी बहुत दर्दनाक है, क्योंकि इसमें एक मां को अपनी ही संतान से सुरक्षा मांगनी पड़ रही है।

बुजुर्ग प्रभा तोमर का कहना है कि उनका बेटा संजय तोमर और बहू मोनिका तोमर उनकी जीवनभर की कमाई समझी जाने वाली संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। उनके मुताबिक दोनों ने एक ‘दान विलेख’ अपने नाम बिना उनकी जानकारी के रजिस्ट्री करा ली है।  महिला ने भावुक होकर कहा कि  “मैंने कभी अपनी संपत्ति किसी को दान नहीं की, न कहा, न अनुमति दी। मेरे साथ धोखा हुआ है।”

बंधक संपत्ति को दान में दिखाया

प्रभा तोमर ने यह भी बताया कि दान में दिखाई गई संपत्ति HDFC बैंक में मॉर्गेज (गिरवी) है। ऐसे में दस्तावेज बैंक में होने के बावजूद रजिस्ट्री हो जाना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि जिस संपत्ति पर बैंक का लोन चल रहा है, उसे दान में कैसे दिखा दिया गया? यह सीधी-सीधी धोखाधड़ी है।

20 लाख के गहनों के गायब होने का आरोप

पीड़िता ने अपने बेटे और बहू पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण गायब कर दिए और बाद में संभवतः बेच भी दिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी ये गहने बेटे-बहू को नहीं सौंपे। महिला ने दो अन्य लोगों अनन्या तिवारी और मोहित डाम्बरा पर भी इस साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।

धमकियां  और मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न का दावा

श्रीमती तोमर ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उन्हें कई बार धमकाया तथा शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई हैं और कानून से न्याय चाहती हैं।

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

पीड़िता की तहरीर और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अदालत ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। इसके बाद हरीपर्वत थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version