फतेहाबाद/आगरा: आगरा-बाह मार्ग पर फतेहाबाद क्षेत्र के नयापुरा गांव के पास शुक्रवार शाम लगभग सवा छह बजे हुए भीषण सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
टीकतपुरा खंडेर फतेहाबाद निवासी लोकेन्द्र सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र पप्पू सिंह अपने परिजन मूलचंद पुत्र बादाम सिंह के साथ बाइक से अरनोटा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक फतेहाबाद-बाह मार्ग पर गांव नयापुरा खंडेर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे से मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

