मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन,आगरा के निर्देश पर ऑपरेशन जागृति फेस 5.0 को 14 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक मथुरा जनपद में संचालित किया जाएगा। इसी के क्रम में आज पुलिस लाइन मथुरा सभागार में जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यूनिसेफ की रिसोर्स पर्सन पल्लवी राय द्वारा ऑपरेशन जागृति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा, टॉकिंग प्वाइंट्स और स्टेकहोल्डर्स की भूमिका पर विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से दी गई तथा एक शॉर्ट वीडियो फिल्म द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों को जागरूक किया गया।

🎯 ऑपरेशन जागृति फेस 5.0 का मुख्य उद्देश्य

एलोपमेंट (प्रेम विवाह हेतु गुप्त पलायन) एवं अपहरण जैसे मामलों की रोकथाम

युवक-युवतियों एवं अभिभावकों को प्रेम संबंध, एलोपमेंट और लैंगिक उत्पीड़न के जोखिमों के बारे में जागरूक करना

प्रेम प्रसंग में पलायन के दुष्परिणामों से अवगत कराना

लैंगिक अपराधों एवं POCSO अधिनियम की गंभीरता समझाना


📍 जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना

सभी थानों द्वारा प्रतिदिन एक विद्यालय/कोचिंग सेंटर में जागरूकता सत्र

प्रतिदिन एक गाँव या मोहल्ले में चौपाल लगाकर जनजागरूकता

सभी कार्यक्रमों में विकास, स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारियों की अनिवार्य सहभागिता


ऑपरेशन जागृति फेस 5.0 के माध्यम से सुरक्षा, शिक्षण संस्थानों एवं ग्राम स्तर पर समन्वित प्रयास कर युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर मार्गदर्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version