फतेहाबाद/आगरा: अब सीएचसी पर इलाज कराने आने वाले मरीजों को पुराने ढर्रे से पर्चा कटवाने की परेशानी नहीं होगी। शुक्रवार से सीएचसी में ओपीडी पर्चे पूरी तरह ऑनलाइन बनाए जाएंगे।
इसके लिए मरीजों के पास आभा आईडी (आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट आईडी ) होना जरूरी होगा। जिन मरीजों के पास मोबाइल नंबर उपलब्ध है, उनके लिए भी ऑनलाइन पर्चा आसानी से बन जाएगा। लेकिन बिना मोबाइल नंबर और आभा आईडी के किसी भी मरीज की जांच नहीं हो सकेगी।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी आभा आईडी अवश्य बनवा लें, ताकि इलाज के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता