आगरा।  न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही एक छात्रा से अपाचे बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छात्रा का छीना गया मोबाइल फोन सहित चार और चोरी किए गए फोन बरामद हुए। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी जब्त की गई है।

घटना रात लगभग 9 बजे दृष्टि लाइब्रेरी के पास हुई। मथुरा निवासी छात्रा वीनेश उपाध्याय फोन पर बात करते हुए सड़क पर जा रही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने पलक झपकते ही मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। छात्रा ने शोर मचाया लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।

पीड़िता की शिकायत पर न्यू आगरा थाना पुलिस हरकत में आई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। डिवीजन चौकी प्रभारी एसआई सोनू कुमार ने टीम के साथ लगातार पीछा कर तीन घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष राय और लक्की उर्फ काले के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि हर्ष राय पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपियों से छात्रा का मोबाइल फोन, तीन मोबाइल फोन हरीपर्वत क्षेत्र से छीने गए और एक फोन दिल्ली से छीना गया बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version