फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पारोली सिकरवार में 31 दिसंबर को हर्ष फायरिंग के दौरान एक 32 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर तरुण धीमान के अनुसार, मृतक अजय (32) गांव में ही सुभाष की परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। वहां से सुभाष और उसका भाई मोहन, अजय को अपने पड़ोसी के घर पुत्र जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित गुण वितरण कार्यक्रम में ले गए।
कार्यक्रम के दौरान, आरोपी सुभाष ने अपने चाचा सत्य प्रकाश की लाइसेंसी राइफल ली और अजय को गोली मार दी। गोली लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा को शंकरपुर घाट से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता

