फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के अंबेडकर चौक स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के लोगों ने पहुंचकर आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठाया।

अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है।शहरी लोगों के लिए कस्बे में लगातार तीन दिन तक कैंप लगाए गए।

शुक्रवार को तीसरे दिन अंबेडकर चौक स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह कैंप आयोजित किया गया। यहां 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ 6 यूनिट या उससे अधिक राशन कार्ड धारकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए गए।डॉ. रावल ने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

रिपोर्ट- सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version