फतेहाबाद/आगरा: क़स्बा में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रविवार को उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई।

इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर ‘हम करें यह लोकतंत्र को मजबूत’ जैसे नारे लगाए। यह मानव श्रृंखला आगरा-फतेहाबाद के अंबेडकर चौक से लेकर बाह रोड तक सड़क के दोनों किनारों पर बनाई गई थी।

उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा ने गांधी चौक पर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिन युवक-युवतियों ने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे अपना वोट अवश्य दें। इस अवसर पर दो नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।

स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सहयोग से यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस सफल रहा।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या, प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, तहसीलदार बबलेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, एबीआरसी संजय शर्मा, डॉ. शिव कुमार सिंह, प्रेमप्यारी भारतीय, आलोक बछरवार, शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version