फतेहाबाद/आगरा। देशभर में 22 सितंबर से लागू जीएसटी 2.0 ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत की सौगात दी है। आगरा में इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। बाजारों में रौनक और उल्लास दिखा, तो दुकानदारों ने ग्राहकों को कम दामों पर वस्तुएं उपलब्ध कराकर इसे त्योहारी तोहफ़े के रूप में पेश किया।

भाजपा नेताओं ने बाजार भ्रमण कर व्यापारियों और आमजन को जीएसटी की घटी दरों की जानकारी दी और स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया।मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ने कस्बे में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को जीएसटी घटने के फायदे बताएं इस दौरान उन्होंने कहां की सरकार द्वारा आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जीएसटी घटाई गई है जिसका सीधा आप लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने इसे मोदी सरकार का गरीब और मध्यम वर्ग के प्रति संवेदनशील कदम बताया। नेताओं ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती से दूध, घी, दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम कम होंगे, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।इस दौरान रमाकांत गुप्ता पूर्व सभासद अंकित गुप्ता आलोक बछबार अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version