मथुरा। थाना सुरीर में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने उपस्थित रहकर जन शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस पर कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

दो प्रकरणों में तत्काल समाधान हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया, जबकि शेष दो प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को एक सप्ताह का समय प्रदान किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि थाना सुरीर में विगत थाना दिवसों में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संतोषजनक रूप से किया जा चुका है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version