खेरागढ़/आगरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बसई, खेरागढ़ में मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने उपस्थित सभी लोगों को निर्भीक, निष्पक्ष एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मतदान लोकतंत्र को सशक्त बनाता है और सभी पात्र मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

इसके उपरांत चेयरमैन द्वारा एसआईआर के तहत संबंधित बूथों पर मतदाता सूची का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

इस मौके पर बूथ क्रमांक 228 के बीएलओ राजकुमार त्यागी, बूथ क्रमांक 229 की बीएलओ मंजू सिंह, सहायक अध्यापिका प्रीति, राज कपूर, बूथ अध्यक्ष रामनरेश सिकरवार, सतीश सिकरवार, विष्णु सिकरवार सहित पंकज सिकरवार, पिंटू सिकरवार, जतिन सोनी, आकाश चौहान, कोमल सिकरवार एवं संचित उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version