मथुरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के तहत जनपद मथुरा की सभी विधानसभाओं के समस्त मतदेय स्थलों पर 11 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक मेगा कैंप/खुली बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दी।जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाएंगे। साथ ही अधिक से अधिक फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम हटाना) और फॉर्म-8 (संशोधन) प्राप्त किए जाएंगे। मेगा कैंप संबंधित मतदेय स्थल पर ही आयोजित होगा।कैंप में बीएलओ के साथ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के बीएलए, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर निकाय के कर्मचारी—टैक्स कलेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई नायक/कर्मी, पार्षद—उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सदस्य, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीसी सखी, नरेगा महिला मेट, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विद्युत विभाग के लाइनमैन व मीटर रीडर, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक (बीएलओ ड्यूटी से इतर) भी सहभागिता करेंगे।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची का सत्यापन कराएं और आवश्यकतानुसार निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम जुड़वाएं, हटवाएं या संशोधित कराएं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version