इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व०नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई में आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम नेताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई में आयोजित किए गए विशाल श्रद्धांजलि समारोह में पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी ने हमेशा दलितों,पिछड़ों, गरीबों,मजदूरों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़कर उन्हें हक दिलाने का जो काम किया है,पार्टी उनके इस संघर्ष को लेकर आगे भी चलेगी और सोशितों,पिछड़ो,दलित,गरीब, किसान,मजदूर,युवाओं व छात्रों के अधिकारों के लिए हम पीडीए के रूप में इस संघर्ष को जारी रखेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कुरीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे।

इस मौके पर पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोo रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव व रामजीलाल सुमन सहित सपा के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने नेताजी के संघर्ष व संकल्प को लेकर आगे चलने की बातें कहीं।

श्रद्धांजलि समारोह में सांसद धर्मेंद्र यादव,सांसद डिंपल यादव,सांसद आदित्य यादव अंकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, विधायक तेजप्रताप यादव,सांसद रामजी लाल सुमन,सांसद देवेश शाक्य बिल्लू,सांसद जितेंद्र दोहरे, विधायक आशू मलिक, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव के अलावा सपा के अनेक नेताओं और पदाधिकारीयों ने नेता जी मुलायम सिंह यादव को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय इटावा में।भी आज नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने पार्टी पदाकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नेता जी की चित्र पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गयाl

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि नेताजी ने हमेशा समाज के शोषित ,पीड़त,दलित,अल्प संख्यक,किसानों,नौजवानों व छात्रों के हकों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का काम किया,नेताजी ने अपनी सरकार के दौरान विकासपरक योजनाओं को लागू कर आमजन मानस को लाभान्वित किया थाl नेताजी का सपना था दवा,पढ़ाई शिक्षा मुफ्त हो,उनके सपनों को साकार करने का काम आज अखिलेश यादव कर रहे हैंl

श्री शाक्य ने कहा 2027 में सपा की सरकार बनने पर ही प्रदेश में आम जनमानस के चेहरे पर खुशहाली आएगी l आज हम लोगों को संकल्प लेकर जाना है कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगीl
विचार गोष्ठी को जिला महासचिव वीरभान सिंह भदोरिया वीरू,पूर्व प्रत्याशी प्रत्याशी सर्वेश शाक्य,लाखन सिंह जाटव,उदयभान सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन,चच्चू शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत दुल्ले,रामनाथ सिंह, पंडित रतन चौधरी,जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की आदि ने विस्तार से विचार रखे।

  • रिपोर्ट – अजय कुमार सिंह कुशवाह
Exit mobile version