फतेहाबाद/आगरा। विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम नगला देवहंस में प्राथमिक विद्यालय में वृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने हाथों से बने खिलौने बनाकर प्रदर्शनी लगायी। स्कूल के स्टॉफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाल मेले के अवसर पर स्कूल में मौजूद बच्चों ने अपने हस्तनिर्मित सामान का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने भेलपुरी, पकोड़े,गोल गप्पे, चाउ मीन तथा अन्य सामान बनाये।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सपना, आनंद गौतम, प‌रिणीता तिवारी, अंजू लता, जोगेंद्र सिंह एवं आंगनवाड़ी स्टाफ अनीता, सुनीता तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वही फतेहाबाद के शिवदयाल भामाशाह शरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो ने कस्बे का शैक्षिक भ्रमण किया।इस दौरान थाना फतेहाबाद पहुंच कर बच्चो ने पुलिस की कार्यप्रणाली जानी इस दौरान इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने बच्चों को थाने का भ्रमण कराया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बच्चों को ट्रॉफी वितरण की

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णामोहन पाराशर,कन्हैयालाल,समाज सेवी आलोक बच्छरवार ,राकेश गुप्ता और विद्यालय का स्टाफ मौजूद था वहीं प्राथमिक विद्यालय तुसीपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चाचा नेहरू जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के समक्ष के काटा गया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। वहीं स्कूल के स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर पवन यादव भी मौजूद रहे।

कस्बे के श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। वही कस्बा के ऑल सेंट पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा धूमधाम से बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने बाल मेला लगाया स्टॉल सजाए गए और केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रा के अलावा विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version