आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को 26 खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए और करीब 53 हजार रुपये कीमत का सरसों का तेल व रिफाइंड सोयाबीन तेल जब्त किए गए। पांच पांच किलो बर्फी और बूंदी को नष्ट कराया गया।

विभाग द्वारा बूंदी लड्डू, सरसों का तेल, चाय, बेसन, घी, सोनपापड़ी, खोया, काजू बर्फी, बर्फी, बालूशाही, मलाई चाप, राजभोग दिलबाग, बर्फी, देसी घी, रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल, मोतीचूर लड्डू, मिल्क केक, मैसूर पाक, मलाई पेडा आदि खाद्य उत्पादों के जांच हेतु नमूने भरे गए। इनमें एम.ए. मिठाई & दूध भण्डार, ताजगंज, शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, लवानिया डेयरी, किरावली, शीतल प्रसाद की मारुती कैरियर, साबू पुत्र मुंशी खान, ख्वासपुरा, सराय ख्वाजा, अशोक मिष्ठान भण्डार, भोगीपुरा, शाहगंज, यादव मिष्ठान भण्डार, भोगीपुरा शाहगंज, यादव मिष्ठान भण्डार, बोदला रोड, शाहगंज, शिवशंकर स्वीट्स कार्नर, टेढ़ी बगिया, पातीराम कालीचरन एंड संस कैटर्स, रश्मिनगर कमला नगर, नाहर सिंह तेलवाला, शांति कुंज, बोदला, ब्लिंक कॉमर्स प्रा० लि दयाल बाग, पंडित जी स्वीट्स भण्डार, भगवान टाकिज के प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए।

इस दौरान अस्वस्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही भी की गई 

1- शिव डेली नीड्स, मस्जिद रोड, रुनकता, आगरा से 73 किग्रा. सरसों का तेल मूल्य – 11680/- जब्त किया गया।
2- साबू पुत्र मुंशी खान, ख्वासपुरा, सराय ख्वाजा, आगरा से 05 किग्रा. बर्फी मूल्य 1,250/-, 05 किग्रा. बूंदी मूल्य 500/- नष्ट कराया गया।
3- नाहर सिंह तेलवाला, शांति कुंज, बोदला आगरा से 290 ली. रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल मूल्य 41,720/- जब्त किया गया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
Exit mobile version