मथुरा। आगामी राधाष्टमी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो। साथ ही यातायात व भीड़ प्रबंधन को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version