नोएडा। सीमा हैदर की छठवीं प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। इस मामले पर सीमा और उनके पति सचिन मीणा को लेकर पहले भी विवादित टिप्पणी कर चुकीं मिथिलेश भाटी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सीमा हैदर पर जमकर निशाना साधा है।
एक यूट्यूबर से बातचीत में मिथिलेश भाटी ने कहा कि सीमा हैदर ने खुद यह दावा किया था कि पाकिस्तान में महिलाओं को सिर्फ बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाता है, लेकिन अब वही सोच भारत में भी अपनाई जा रही है। मिथिलेश ने कहा कि एक साल के भीतर दूसरी बार प्रेग्नेंसी होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अभी पिछला बच्चा एक साल का भी नहीं हुआ और फिर से प्रेग्नेंसी है, जनवरी-फरवरी में डिलीवरी बताई जा रही है। यह कौन-सी मशीन चला रही है, जो पाकिस्तान की सोच को हिंदुस्तान में भी ले आई है।”
मिथिलेश भाटी ने आगे कहा कि क्या सीमा हैदर भारत में जनसंख्या बढ़ाने आई हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही चार बच्चे पाकिस्तान में हैं और अब यहां भी लगातार बच्चे पैदा किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि इतना कम अंतराल रखकर प्रेग्नेंसी लेना न सिर्फ गलत संदेश देता है, बल्कि जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है। मिथिलेश ने तंज भरे अंदाज में कहा कि “चार बच्चे तो पहले ही हैं, अब रुकने का नाम नहीं ले रही, रिकॉर्ड तोड़ने पर लगी है।”
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह सचिन मीणा के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। इससे पहले मार्च 2025 में उन्होंने सचिन की बेटी को जन्म दिया था। मई 2023 में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थीं। ये चारों बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं।
सीमा और सचिन का दावा है कि कोरोना काल के दौरान पबजी गेम खेलते हुए दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। सीमा हैदर का कहना है कि वह सचिन मीणा से शादी कर चुकी हैं और भारत में ही अपना जीवन बिताना चाहती हैं। हालांकि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हर नई खबर लगातार विवाद और बहस का कारण बनती जा रही है।

