झाँसी: मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इमरजेंसी व वार्डों की सफाई व्यवस्था का नया खाका तैयार किया है, जिस पर 15 सितंबर से अमल होगा। इसके तहत दिन के हिसाब से चादरों का रंग तय किया गया है। वार्डों में चादर नहीं बदलने, तीमारदारों की भीड़ रहने, साफ-सफाई नहीं होने की शिकायतें मिलती रहती हैं।

इससे निपटने के लिए प्रधानाचार्य ने नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। अब इमरजेंसी और वार्डों में सफेद, गुलाबी और आसमानी रंग की चादरें बिछेंगी। ये नियमित रूप से बदली जाएं, इसके लिए दिन के हिसाब से चादरों का रंग तय कर दिया है। प्रत्येक वार्ड के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेगा। गार्ड भर्ती होने वाले रोगी के साथ सिर्फ पासधारक को ही जाने देगा। वहीं, वार्ड बिल्डिंग में दो गार्ड की तैनाती होगी, जो प्रत्येक वार्ड में भ्रमणशील रहकर पास धारकों के अलावा अन्य लोगों को बाहर करेंगे।

इस दिन बिछेगीं यह चादर

सफेद चादर सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को बिछाई जाएगी। गुलाबी चादर मंगलवार शुक्रवार को और आसमानी चादर बुधवार रविवार को बिछाई जाएगी।

नहीं फेंक सकेंगे सामान

वार्डों में खिड़कियां लगी हैं, जिनसे तीमारदार खराब खाने-पीने का सामान आदि फेंकते रहते हैं। इससे गंदगी फैलती है। इस समस्या के निदान के लिए हर जंगले पर जाली लगवाई जा रही है।

छह बेड के बीच में होगा एक डस्टबिन

सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि छह बेड के बीच एक डस्टबिन रखा जाएगा। तीमारदार गंदगी फेंकने के लिए बाहर जाने से बचते हैं और चुपचाप इधर-उधर गंदगी डाल देते हैं। ऐसा न हो, इसके लिए डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास
Exit mobile version