“पशु जन्म नियंत्रण” विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शुरू

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान, मथुरा में आज से “पशु जन्म नियंत्रण (श्वान कल्याण एवं जनस्वास्थ्य जागरूकता)” विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम कुलपति डॉ. अभिजित मित्र के मार्गदर्शन में 10 से 16 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।

देश के 13 राज्यों—उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना एवं कर्नाटक—से आए 25 पशुचिकित्सक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम पशु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार एवं पशुपालन व डेयरी विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य पशुचिकित्सकों को श्वानों की जनसंख्या नियंत्रण, पशु कल्याण और जनस्वास्थ्य से जुड़े नवीनतम वैज्ञानिक ज्ञान एवं व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। सप्ताह भर चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को 21 व्याख्यान एवं 7 व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से श्वान व्यवहार, शेल्टर प्रबंधन, भोजन एवं पोषण, प्रजनन नीतियाँ, परजीवी नियंत्रण, टीकाकरण, रेबीज़ सहित zoonotic रोगों का निदान, नसबंदी विधियाँ एवं पशु कल्याण से जुड़े विधिक प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम में आंतरिक एवं बाहरी विशेषज्ञों के साथ समूह चर्चा भी होगी, जिससे प्रतिभागियों को श्वान कल्याण और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा। उद्घाटन सत्र में कुलपति डॉ. अभिजित मित्र ने आवारा श्वानों की जनसंख्या नियंत्रण को वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण से आवश्यक बताते हुए “वन हेल्थ” के सिद्धांतों पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय के पशु रोग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राज्यों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाएगा और देशभर में वैज्ञानिक एवं नैतिक एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को सशक्त करेगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version