मथुरा। राज्य सहायतित निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर कृषि निदेशक (तिलहन एवं दलहन), उ०प्र०, कृषि भवन, लखनऊ के द्वारा जनपद मथुरा को (250.00 कुं0) 12500 सरसों बीज के निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त हुए है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि शासनादेश द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा सरसों मिनीकिट प्रदर्शन हेतु निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर आवेदको के मध्य ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जायेगा। उसके उपरान्त चयनित लाभार्थी कृषक को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से निःशुल्क सरसों बीज मिनीकिट दिया जायेगा। उक्त मिनीकिट हेतु दिनांक 01.09.2025 से ऑनलाइन पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in खुल गया है। जनपद के किसानो से अपील की जाती है कि रबी 2025-26 मौसम में सरसों की बुवाई करने वाले इच्छुक कृषक ऑनलाइन बुकिंग कर निःशुल्क बीज प्राप्त करने का लाभ उठाये।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version