जनपद मथुरा के ब्लॉक नौझील स्थित सहकारी संघ नौझील परिसर में मंगलवार को इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी आधारित विकासखंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी संघ नौझील अध्यक्ष श्री मुन्सी सिंह निषाद ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री किशोर सिंह (भगतनगरीय समिति अध्यक्ष), श्री कन्हैया सिंह (सहकारी संघ उपाध्यक्ष), श्री देवेंद्र कुमार शर्मा (सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता), श्री सतबीर सिंह तथा ब्लॉक समिति सचिवगण मौजूद रहे।

सभा में इफको उप क्षेत्र प्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक न केवल मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखते हैं बल्कि पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की भी सुरक्षा करते हैं। साथ ही उन्होंने किसानों को आगामी रबी सीजन की फसलों में इनके प्रयोग की विधि और सावधानियों की जानकारी दी।

इफको बाजार मंडी बिक्री अधिकारी ने किसानों को एनपीके कंसोर्टिया, न्यूट्रॉनस, नैनो जिंक, नैनो कॉपर सहित अन्य जैव उर्वरकों की उपयोगिता समझाई। उन्होंने बताया कि एनपीके कंसोर्टिया जैसे उत्पाद खेत की मिट्टी में पहले से मौजूद पोषक तत्वों को पौधों तक पहुंचाने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष ने किसानों से अपील की कि वे खेती में बदलती तकनीकों को अपनाकर दानेदार रासायनिक खाद की जगह नैनो खाद का प्रयोग करें। उन्होंने इसे मिट्टी, पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया।

इस किसान सभा में लगभग 60 से 70 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी एवं एसएफए हॉटस्पॉट दुर्गपाल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version