आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने मोहब्बत की नगरी आगरा से इंसानियत को जिंदा रखते हुए मोहब्बत और भाईचारे की डोर को मज़बूत करने के लिये पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री की दूसरी खेप आगरा गुरु के ताल गुरुद्वारे के बाबा प्रीतम सिंह जी को फिर सौंपी। जिससे बाबा प्रीतम सिंह पंजाब के ज़रूरत मंद तक ये मदद पहुँचा सकें।

उन्होंने राहत सामग्री में कपड़े, आटा,आलू , चावल, बिस्कुट, नमकीन,साबुन,और मच्छर दानी जैसी वस्तु राहत के रूप में पंजाब भेजी हैं। महापंचायत के प्रदेश सरपंच नदीम नूर ने कहा सभी धर्म इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देते हैं, इसलिए दुनिया का सबसे बड़ा धर्म ही इंसानियत का है आज उसी इंसानियत कों जिंदा रखते हुए।

हमने अपने भाईयों के लिये एक छोटी सी मदद करने को कोशिश की है, जिससे इंसानियत जिंदा रह सके। वही अमजद क़ुरैशी ने कहा हम देश के लिए हर वक्त तैयार हैं और किसी भी संकट में हमे एक दूसरे की मदद करना चाहिये यही सबसे बड़ी इबादत है। राहत सामग्री भेजने वालों में नदीम नूर, एम ए काजमी, अमजद कुरैशी, मुश्ताक क़ुरैशी, नदीम ठेकेदार, आबिद क़ुरैशी, अल्फेज खान, परवेज खान, चांद कुरैशी, अनवर पहलवान, दानिश कुरैशी, फैजान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version