फतेहपुर सीकरी/आगरा। विगत 12वर्ष पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मंडी गुड़ से ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा 13 मोरी बांध तक राष्ट्रीय राजमार्ग के सेंट्रल में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, परंतु विगत 4 वर्ष से सभी लाइटें बंद पड़ी थी, स्थानीय पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा द्वारा सांसद राजकुमार चाहर को अवगत कराते हुए एक पत्र आगरा विकास प्राधिकरण को लिखा जिस पर कार्यवाही होते हुए 9 अक्टूबर से नगर पालिका फतेहपुर सीकरी द्वारा सभी लाइटों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
विगत चार वर्षो में सड़क पर अंधेरा होने के कारण गायों से वाहन दुर्घटना हुई जिनमें कई लोगों की जान चली गई, इस समस्या की निस्तारण के लिए एक पत्र प्रधान महावीर सिंह वर्मा , के साथ प्रतिनिधिमंडल ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर को लिखा गया, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अवगत कराया स्ट्रीट लाइट और सेंट्रल हाई मस्ट लाइट के लिए 40 लाख रुपया नगर पालिका फतेहपुर सीकरी के लिए रख रखाव हेतु प्रदान किया गया है।
इसके बाद पत्र के संबंध में अपर जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला से प्रतिनिधि मंडल 30 सितंबर को मिला इसके बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी के अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम तथाअधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर तुरंत सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया इसके बाद नगर पालिका परिषद द्वारा 9 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्ट्रीट लाइटों के दुरुस्त होने से मंडी गुड़ ,बाईपास, लाल दरवाजा सीकरी चार हिस्सा क्षेत्र में गाय , नंदी के झुंड रोड पर रहते हैं रोशनी से हादसे भी कम होंगे।
नगर पालिका परिषद के सभासद प्रेम सिंह बघेल, राकेश कुशवाहा ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विल्सन कुशवाहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गोयल, महिपाल चौधरी, चंद्रवीर चौधरी, डॉक्टर भोपाल सिंह लोधी डॉक्टर ब्रजमोहन,रामू सेठ, राजेश शुक्ला, नीरज शुक्ला दीपक अग्रवाल, कैलाश राजपूत हाजी आजाद, अजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा गाइड पंडित रामू सभी ने सांसद राजकुमार चाहर तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम का आभार जताया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर