फतेहाबाद/आगरा: शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालयों की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह और जोश से भरा रहा। आज शुक्रवार के कार्यक्रम में 17 वर्ष आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ तथा 19 वर्ष आयु वर्ग की 5000 मीटर दौड़ की रोमांचक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। इसके साथ ही 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) तथा 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश पैंगोरिया उपस्थित रहे। उनके समक्ष 19 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत माला पहनाकर एवं बैज लगाकर किया।

मुख्य अतिथि श्री पैंगोरिया ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि खेल में जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है अपना सर्वश्रेष्ठ देना। यदि खिलाड़ी पूरी लगन और खेल भावना से हिस्सा लें, तो सफलता अवश्य मिलती है।

प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अतिथि शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन व्यायाम शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने कुशलता से किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं स्टाफ ने सहयोग किया और समुचित व्यवस्थाएं संभालीं।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version