बस्ती। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने गुरूवार को देर रात नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों की स्थिति जांची और प्रमुख चौराहों पर जल रहे अलावों का जायजा लिया ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने रैन बसेरों में रुकने वाले यात्रियों और निराश्रितों के लिए बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण ठंड में किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने की मजबूरी न हो।
शहर के प्रमुख स्थानों और सार्वजनिक चौराहों पर जल रहे अलावों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती नेहा वर्मा ने आम जनमानस से सीधी बात की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। कहा कि नगरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कड़ाके की इस ठंड में किसी को भी असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सजग है। अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
इस दौरान अश्विनी श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version