ब्रज रज उत्सव 2025 में मां यशोदा और बालकृष्ण की प्रेमिल लीला से भावविभोर हुआ जनसमूह

मथुरा।ब्रज की पावन धरा मंगलवार की संध्या भक्ति, कला और भावनाओं के अद्भुत समागम की साक्षी बनी। ब्रज रज उत्सव 2025 के दसवें दिन पद्मश्री माननीय सांसद एवं प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती हेमा मालिनी जी की प्रसिद्ध नृत्य नाटिका “यशोदा कृष्ण” ने ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा।धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान पर हुए इस अनुपम मंचन में मां यशोदा के वात्सल्य और बालकृष्ण की मोहक लीलाओं को श्रीमती हेमा मालिनी ने अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति, नृत्य की लय और शास्त्रीय मुद्राओं के माध्यम से जीवंत कर दिया। जब मंच पर कृष्ण माखन चुराते और मां यशोदा स्नेहभरी डांट से उन्हें अनुशासित करतीं दिखीं, तो दृश्य इतना सजीव प्रतीत हुआ मानो दर्शक स्वयं गोकुल की गलियों में पहुंच गए हों।नृत्य नाटिका की संगीतमय पृष्ठभूमि, शास्त्रीय रागों और भावप्रधान गीतों ने प्रस्तुति में दिव्यता भर दी। प्रकाश व्यवस्था और मंच सज्जा ने प्रत्येक दृश्य को अलौकिक आभा प्रदान की। मां यशोदा के रूप में हेमा मालिनी और उनके साथी कलाकारों की सधी ताल, सूक्ष्म अभिनय और भावनात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों के हृदय को स्पंदित कर दिया।पूरे उत्सव स्थल पर श्रद्धा और उल्लास का ऐसा वातावरण बना कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी यशोदा-कृष्ण की लीला में भावविभोर हो उठे। मंगलवार को उत्सव स्थल पर जनसैलाब उमड़ा जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी, वृन्दावन के अध्यक्ष मा० न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल तथा सचिव आशीष कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version