मुरैना/मप्र: कैलारस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज समाजसेवी एवं पत्रकार वीरेंद्र कुमार श्रीवास के द्वारा उपस्थित समस्त डॉक्टर एवं जन समुदाय के लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किए गए वहीं उन्होंने एक अनोखी पहल करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 1000 मास्क वितरण किये और लोगों को मास्क लगाकर चलने एवं संक्रमण से बचने की अपील की है।

इस अनोखी पहल की समस्त चिकित्सकों ने प्रशंसा की वही इस मौके पर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शोभाराम मिश्रा मेडिकल ऑफिसर मनीष शर्मा मेडिकल ऑफिसर कल्पना शर्मा मेडिकल ऑफिसर पंजाब सिंह मेडिकल ऑफिसर मेघा अग्रवाल मेडिकल ऑफिसर बलवीर सिंह धाकड़ के अलावा बृजमोहन शाक्य रजत शाक्य लक्ष्मी सिंह हरिओम माझी अजय श्रीवास्तव एवं आदि चिकित्सक मौजूद रहे वही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शोभाराम मिश्रा ने मास्क वितरण करने वाले समाजसेवी वीरेंद्र श्रीवास की सराहना की।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version