रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा: गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राहत देते हुए फतेहाबाद क्षेत्र में जल्द ही एक भव्य बारातघर का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 1.40 लाख रुपए खर्च होंगे। बारातघर का निर्माण एक बीघा दस विश्वा भूमि में किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने शनिवार को तहसील फतेहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दी।

विधायक वर्मा ने बताया कि यह बारातघर गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। यहां वे अपनी बेटियों की शादी जैसे पवित्र कार्य बिना किसी आर्थिक दबाव के कर सकेंगे। निर्माण कार्य के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है, जैसे ही जमीन चिन्हित हो जाएगी, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।

स्थानीय जनता ने जताया आभार

क्षेत्रीय जनता ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे समाज के उन वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा, जो महंगे विवाह स्थलों का खर्च नहीं उठा सकते।

तैयारी में जुटा प्रशासन

एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया कि भूमि चयन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है।जल्द ही प्रस्ताव पारित कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version