फतेहाबाद/आगरा: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली पदयात्रा की तैयारियों को लेकर विधायक छोटेलाल वर्मा लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
विधायक ने शुक्रवार को मुबारकपुर, गढ़ी उसरा, सिंगाइच, सूरजपुरा, गोहनपुर, कुर्रा, डबरई लुहेटा और नगला पाटम, टंकी चौराहा, नगला बेहड़, नगला देवहंस, पैतीखेड़ा, धिमश्री, शमशाबाद नगर और कांकरपुरा सहित कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए आगामी 11 नवंबर को आयोजित होने वाली पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
विधायक वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाना भाजपा का उद्देश्य है। पदयात्रा के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
विधायक पुत्र महेंद्र वर्मा ने बताया कि पदयात्रा की शुरुआत धिमश्री से होकर वाजिदपुर श्री जगजीत महाविद्यालय समापन होगा, जिसमें कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करेंगे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

