फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर ऐतिहासिक इमारत फतेहपुर सीकरी भ्रमण करने आई कोलकाता की पर्यटक सुजाता पति मिलन का बैग अचानक दरगाह परिसर में गुम हो गया। बैग गुम होने से पर्यटक घबराई हुई थीं। इस दौरान उनके साथ लोकल गाइड यूनुस भी मौजूद थे।

सूचना मिलते ही दरगाह कमेटी के खादिम चांद कुरैशी और फहीम कुरैशी ने तत्परता दिखाते हुए बैग की खोजबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद दोनों खादिमों ने पर्यटक का बैग ढूंढ निकालने में सफलता पाई और सुरक्षित रूप से सुजाता पति मिलन को सौंप दिया।

बैग वापस मिलने पर पर्यटक ने राहत की सांस ली और दरगाह कमेटी के खादिमों का आभार व्यक्त किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी चांद कुरैशी और फहीम कुरैशी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version