मुरैना/मप्र: प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 20 जनवरी, मंगलवार को रात्रि 8ः40 बजे हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली से प्रस्थान कर रात्रि 11ः52 बजे मुरैना आयेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (व्हीबी जी रामजी) योजना पर जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता में भाग लेकर ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री वर्मा सायं 5ः42 पर भोपाल के लिए वंदे भारत से रवाना होगें।
  • रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version