फतेहाबाद/आगरा: डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोल में तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पास खड़े दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में वाहन चालक के खिलाफ थाना डौकी में तहरीर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम विशारना निवासी हरिओम पुत्र श्याम बाबू ने थाना डौकी में दी गई तहरीर में बताया कि उसका चचेरा भाई धर्मेंद्र पुत्र भूरी सिंह, जीतू पुत्र भूरी सिंह तथा अंकुश पुत्र सोबरन सिंह बाइक से कुंडोल बाजार जा रहे थे। रास्ते में छोटा-पूठा गांव के पास धर्मेंद्र को लघुशंका लगने पर उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह नीचे उतर गया।
इसी दौरान तेज गति से आ रही एक ईको गाड़ी ने खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के पास खड़े जीतू और अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

