रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

मुरैना : मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 14 अगस्त 2025 को दो दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री वर्मा 14 अगस्त को शाम 5:30 बजे भोपाल से मालवा एक्सप्रेस द्वारा रवाना होंगे और रात 11:25 बजे मुरैना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रभारी मंत्री सुबह 8:45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 8:50 बजे पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना पहुंचेंगे। वहां सुबह 9 बजे 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य आयोजनों में भाग लेंगे।

श्री वर्मा उसी दिन दोपहर 4:40 बजे सचखंड एक्सप्रेस से मुरैना से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

यह दौरा जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय जनता और प्रशासन के साथ जुड़ेंगे।

____________________

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version