उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए विशेष न्यास गठन का अध्यादेश जारी किया, जिसे विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंजूरी मिल गई। न्यास का गठन स्वामी हरिदास की परंपरा व मंदिर की रीति-रिवाजों के अनुरूप होगा। यह मंदिर के चढ़ावे, दान, चल-अचल संपत्तियों का प्रबंधन, पुजारियों की नियुक्ति, वेतन निर्धारण और दर्शन समय तय करेगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मार्ग, पेयजल, विश्राम स्थल, गौशालाएं, अन्नक्षेत्र, रसोईघर, होटल, प्रदर्शनी कक्ष जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। न्यास में 11 मनोनीत और 7 पदेन सदस्य होंगे, जिनमें जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व ब्रज तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ शामिल होंगे। यह अध्यादेश परंपरा की रक्षा करते हुए प्रशासन को संस्थागत रूप देगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version