• एक जान हाईवे पर मेट्रो द्वारा बनाए गए गलत कट के कारण गई

आगरा। मेट्रो की लापरवाही से दो दिन में दो जान जा चुकी है। इनमें से एक हाईवे पर मेट्रो द्वारा बनाए गए गलत कट के पास जान गई।


हरीपर्वत क्षेत्र में काले का ताल के पास रहने वाले अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना गुरुवार को  पत्नी मीनू सक्सेना को दांत में दर्द होने पर दवा दिलाने के लिए बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। बेटी कीर्ति सक्सेना के अनुसार सुबह करीब नौ बजे डीएम आवास के सामने गलत दिशा में बाइक सवार गुजरा। इससे प्रदीप सक्सेना बाइक से संतुलन खो बैठे और दंपती सड़क पर गिर पड़े।

पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मेट्रो के ट्रक ने महिला को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सड़क पर गिरने से प्रदीप सक्सेना भी घायल हो गए। हादसे के बाद एमजी रोड पर जाम लग गया। वहीं चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भाग निकला।


रकाबगंज थाना पुलिस ने स्वजन को सूचना देने के साथ ही घायल अधिवक्ता को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। करीब एक घंटे बाद एमजी रोड पर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। इधर दो दिन में हादसे में दो मौतें हुई हैं। बल्केश्वर निवासी नैतिक की बेलनगंज जाते समय ट्रक से कुचलकर मौत हुई थी। सड़क में गड्ढे के कारण उसकी मौत हुई थी।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version