• भगवान बुद्ध के समरसता संदेश को अपनाने की अपील
• झारपुरा में बौद्ध कथा समापन पर दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
• “हर सुख-दुख में साथ हूं” – समाज को दिया भरोसा

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि समाज को सभी धार्मिक आयोजनों में बिना किसी जातीय या सामाजिक भेदभाव के बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वे यह संदेश शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम झारपुरा में आयोजित साप्ताहिक बौद्ध कथा के समापन समारोह में संबोधन के दौरान दे रहे थे।

भगवान बुद्ध के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा –

“बुद्ध का एक ही संदेश था – सभी भेदभाव भूलाकर, मिल-जुलकर प्रेमपूर्वक जीवन जिएं।”

सांसद ने समाज को विश्वास दिलाया कि वे हर कठिन घड़ी और सुख-दुख में समाज के साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सलीम शाह, डॉ. रामसेवक अघबारिया, मनोज मौर्य, धर्मेंद्र कुमार यादव, जगदीश शहर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति व समाज के लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!
Exit mobile version