आगरा। दिनांक 23.12.2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौंन खैरागढ़ आगरा में मानसिक स्वास्थ्य की समझ – एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राइम समिति की सदस्या एवं मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल सुश्री गर्विता द्वारा कार्यशाला को संचालित किया गया, जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों को होने वाले मानसिक तनाव, दबाव व मानसिक भावनाओं को पहचानने वह उन्हें व्यक्त करने के विषय में जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में अतिथि ऐ आर पी सौरभ शर्मा की उपस्थिति सम्माननीय रही। विद्यालय में क्रिसमस व नए साल के आगमन पर सांता क्लाज के साथ बच्चों ने खेलकूद व मनोरंजन कर आनंद उठाया और तनाव को दूर किया। सांता क्लाज ने बच्चों को मिलेटस से निर्मित गजक एवं गिफ्ट बांट कर खुशियां बिखेरी। कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास ने किया। सहायक अध्यापक प्रेम सिंह व नारायण सिंह ने प्रबंध व सहयोगी की भूमिका निभाई।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

