आगरा। दिनांक 23.12.2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौंन खैरागढ़ आगरा में मानसिक स्वास्थ्य की समझ – एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राइम समिति की सदस्या एवं मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल सुश्री गर्विता द्वारा कार्यशाला को संचालित किया गया, जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों को होने वाले मानसिक तनाव, दबाव व मानसिक भावनाओं को पहचानने वह उन्हें व्यक्त करने के विषय में जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला में अतिथि ऐ आर पी सौरभ शर्मा की उपस्थिति सम्माननीय रही। विद्यालय में क्रिसमस व नए साल के आगमन पर सांता क्लाज के साथ बच्चों ने खेलकूद व मनोरंजन कर आनंद उठाया और तनाव को दूर किया। सांता क्लाज ने बच्चों को मिलेटस से निर्मित गजक एवं गिफ्ट बांट कर खुशियां बिखेरी। कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास ने किया। सहायक अध्यापक प्रेम सिंह व नारायण सिंह ने प्रबंध व सहयोगी की भूमिका निभाई।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version