मथुरा। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास चंद्र के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरह में सेल्फ डिफेंस कार्यशाला (आत्मरक्षा) से संबंधित टिप्स श्रीमती अलका सिंह द्वारा दिए गए। कार्यशाला के दौरान प्रिंसिपल श्रीमती नीतू तिवारी, वन स्टॉप सेंटर से नीतू सिंह व श्री शिवम सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
          केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर  नीतू सिंह, महिला कल्याण विभाग द्वारा बालक एवं बालिकाओं को गुड टच वैड टच की जानकारी दी गई। विषम परिस्थितियों में कैसे अपनी सुरक्षा करें के सम्बन्ध के बताया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं एवं समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version