मथुरा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 के संबंध में जनपद के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 81-छाता, 82-मांट, 83-गोवर्धन, 84-मथुरा एवं 85-बल्देव (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी मतदेय स्थलों/पदाभिहित स्थलों पर आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जा रही हैं।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जनवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है। इस दिन जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मेगा कैंप/खुली बैठक का आयोजन होगा, जहां तैनात बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी अर्ह नागरिकों से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली एवं अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृतक/डुप्लीकेट सूचियों का वाचन किया जाएगा तथा अधिक से अधिक प्रारूप-6, 7 एवं 8 प्राप्त किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1107 मतदान केंद्र एवं 2266 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि जो नागरिक 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे 31 जनवरी 2026 को अपने संबंधित बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रारूप-6, संशोधन/निवास स्थानांतरण/ईपीआईसी प्रतिस्थापन हेतु प्रारूप-8 तथा नाम विलोपन हेतु प्रारूप-7 जमा करें।उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक https://electoralsearch.eci.gov.in पर अपना नाम जांच सकते हैं तथा voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जनपद में कुल 151 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा निरंतर सुनवाई की जा रही है।बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में सम्मिलित न हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।मेगा कैंप/खुली बैठक में बीएलओ, बीएलए, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निकाय एवं पंचायत स्तर के कर्मचारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहेंगे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version